E Shram Card Ka Paisa: उत्तरप्रदेश के मूल निवासियों के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी गई हैं, दरअसल उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के निवासियों के लिए श्रम कार्ड भत्ता प्रदान किया जाता हैं, जिसकी एक किश्त अभी हाल ही में लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की गई हैं। इस किश्त के माध्यम से E Shram Card Bhatta धारक यूपी के निवासियों के बैंक खाते में 1000 रूपये की राशि सीधे ही पहुँचायी गई हैं। श्रम कार्ड भत्ता से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े-
Table of Contents
ई श्रम कार्ड भत्ता योजना क्या हैं-
बीते कुछ महीनों से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिला हैं, जिस वजह से देश विदेश के कई लोगों को अपनी नौकरी या काम से हाथ धो बैठे हैं। यही वजह हैं कि देश में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया और E Shram Card धारक लोगों के लिए 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करने का निर्णय लिया गया जिसे हम यूपी ई-श्रम कार्ड भत्ता योजना के नाम से भी जानते हैं।
योजना का नाम | ई-श्रम कार्ड भत्ता योजना |
संबंधित राज्य | उत्तरप्रदेश |
प्रारंभ वर्ष | 2021-22 |
कार्यान्वयन | प्रतिमाह |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ प्रदान करना |
आधिकारिक बेवसाइट | eshram.gov.in |
ई-श्रम कार्ड भत्ता प्राप्त करने की योग्यता –
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को प्रदान किया जाएगा, जो ई-श्रम कार्ड पर रजिस्टर्ड हैं, इस योजना के माध्यम से ई-श्रम कार्ड होल्डर्स के खातों में प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि प्रदान की जाती हैं। सरकार द्वारा यूपी के लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ हर महीने प्रदान किया जा रहा हैं। अगर आप भी यूपी सरकार की इस कल्याण कारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो ई-श्रम कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें तथा योजना के लाभार्थी बनें।
ई-श्रम कार्ड भत्ता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for E Shram Card Bhatta)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के वे मजदूर जो ई-श्रम कार्ड धारक हैं उन्हें यह भत्ता प्रदान किया जाता हैं। इस भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना अति आवश्यक हैं-
- आधार कार्ड
- उत्तर प्रदेश मूल निवास पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ई-श्रम कार्ड
- एटीएम कार्ड
इस योजना के क्या-क्या लाभ हैं? (Benefits of E Shram Card)
- E Shram Card धारक लाभार्थी को प्रतिमाह सरकार द्वारा 1000 रूपये की राशि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रदान की जाएगी1
- अगर किसी भी श्रमिक के साथ दुघर्टना हो जाती हैं, तो उसे 2 लाख रूपये की राशि दुर्घटना बीमा राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।
- श्रमिकों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पेंशन की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं।
- इस योजना के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिक को स्वास्थ्य क्षेत्र में लाभ प्रदान किया जाता हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए-
- यूपी E Shram Card भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने वाले आवेदक की उम्र 16 साल से 59 साल के बीच होना चाहिए।
- आवेदक को उत्तरप्रदेश को मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी प्रकार का करदाता नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी असंगठित क्षेत्र से संबंधित श्रमिक की श्रेणी का होना चाहिए।
- वह व्यक्ति किसी भी सरकारी पद या लाभ के पद पर पदस्थ नहीं होना चाहिए।
ई-श्रम कार्ड भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें? (How to apply for E Shram Card Bhatta Yojana)
अगर आप E Shram Card भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक बेवसाइट eshram.nic.in पर जाएँ।
- आपके सामने प्रदर्शित बेबपेज पर register on e-shram पर क्लिक करें।
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में माँगी गई समस्त जानकारी को भरें और सब्मिट करदें।
- अब आपका ई-श्रम कार्ड पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया हैं, और आपको अपना श्रम कार्ड अपनी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस समस्त प्रक्रिया को या तो आप स्वयं कर सकते हैं, या किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा यूपी ई-श्रम कार्ड भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे देश वासियों को सरकार द्वारा 1000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान किया जाना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बहुत ही सही साबित हो रही हैं।
My account balance E ashram card main nahin
aaya Hai
Mera e shram card ka paisa nhi aaya h
Esharm card ka payment naahi aaya hai
Mere Account me bhi. Nhi aaya hai..?
Mere khate mein nahin aaya
Mere bhi account me nhi aaya h paisa
Mere bhi acount mein nahi aaya hai
Mere bhi Paisa nhi aaya account me
Mere bhi account me nhi aaya hai paisa
Mere bhi account me nhi aaya hai paisa..
Mere account mein bhi nh aaya
Mera account mein bhi nh aaya hai
Kab tak
Mera bhi nahi account me aaya h Paisa abhi tk ,na he mere Ghar walo ke account me aaya h kisi ka bhi nhi aaya h abhi tk mere Ghar PE ☹️😒😒😒😒
Mere Account me bhi. Nhi aaya hai..?
Mere me nahi aaya paisa
Mera bhi Paisa nahin aaya
Meta eShram card ka payment nahi aaya
Mera e shram card na paisa nahi aaya
Muje bi pise नाही आये
मेरे पास भी नही आये पैसे
Mera bhi e sharam ka paisa nhi aaya
Mera bhi nhi aaya e shara ka paisa plz help kre
Mujhe bi pase nahi aay