PM Kisan Status 2022: पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये सालाना ट्रांसफर करती है, ये पैसे तीन किस्तों में जारी होती है l एक किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं l
जैसा की हम सब जानते हैं की इस योजना के तहत दस किस्तें जारी हो चुकी हैं और ग्यारहवीं किश्त भी जल्द ही अप्रैल के महीने में जारी होने वाली है मगर इसके लिए ई-केवायसी करना अति आवश्यक है इसके बिना आपके खाते में ग्यारहवीं किश्त के पैसे नहीं आएंगे l अगर आपने अभी ई-केवायसी तक नहीं कराई है तो जल्द ही इसे करा लें, कुछ समय से देखा जा रहा था की कुछ लोग नकली किसान बनकर सरकार की इस योजना का फायदा ले रहे थे इसीलिए इस प्रक्रिया को चालु की है ताकि उन्हें इस योजना से हटाया जा सके और सिर्फ पात्र लोग ही इसका लाभ ले सकें lयोजना के तहत 12.35 करोड़ से अधिक लाभार्थी अभी पंजीकृत हैं और योजना का लाभ ले रहे है l
Table of Contents
PM Kisan Status 2022 – Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
प्रारंभ | 2018 |
लाभार्थी | 12 करोड़ से अधिक |
लाभ | सालाना 6000 रुपये |
पीएम किसान ई-केवाईसी अंतिम तिथि | 22 मई 2022 |
पीएम किसान 11वीं किस्त स्थिति | अप्रैल-जुलाई 2022 |
आधिकारिक वेबसाइटें | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606 |
Official Telegram Group | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान स्तिथि कैसे देखें? (How to check PM Kisan Payment Status)
- पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं l
- आपके सामने होमपेज खुल जाएगा l
- होम पेज पर राइट साइड में “फार्मर्स कार्नर / Farmers Corner” विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें l
- इसके बाद “Beneficiary Status/ बेनेफिशरी स्टेटस” के ऑप्शन पर क्लिक करें l
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें l
- चुने हुए विकल्प के नंबर को भरें और गेत डाटा पर क्लिक करें l
- यहाँ आपको अपने ट्रांसक्शन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी l
PM Kisan Status 2022- Main Objectives
- देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबंधी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ एक सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्र से शतप्रतिशत सहायता के साथ (पीएम-किसान) नाम की एक योजना इसी वित्तीय वर्ष से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।
- यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आय प्रदान करेगा। जिससे उनकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले संभावित व्ययों की पूर्ति सुनिश्चित होगी।
- यह योजना उन्हें ऐसे खर्चों को पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगी और खेती के कार्यकलापों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करेगी। यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवनयापन करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
PM Kisan Status 2022 – Properties
- पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
- यह योजना 1.12.2018 से चालू है।
- योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 / – की आय सहायता प्रदान की जाएगी।
- योजना के लिए परिवार की पात्रता पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
- राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं।
- राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
- योजना के लिए विभिन्न बहिष्करण श्रेणियां हैं।
PM Kisan Status 2022 – Payment
दिसंबर-मार्च 2021-22: 10,95,47,469
अगस्त-नवंबर 2021-22 : 11,18,25,760
अप्रैल-जुलाई 2021-22: 11,13,48,307
PM Kisan Status 2022 – Contact Details
योजना संबंधित |
श्री संजय अग्रवाल सचिव, कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली 110001। |
श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव और सीईओ-पीएम किसान, कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली 110001। |
फंड ट्रांसफर संबंधित |
श्री जी. श्रीनिवास, अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, कृषि भवन, नई दिल्ली 110001। |
आईसीटी संबंधित |
डॉ रंजना नागपाल, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र। |
पीएम-किसान हेल्प डेस्क |
पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 |
सहायता केंद्र |
PM Kisan Status 2022 – FAQs
PM Kisan Status क्या दशवीं किश्त जारी हो चुकी है ?
1 January 2022 को जारी हो चुकी है l
आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
pmkisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर क्या है?
011-24300606,155261