SSC CHSL Result 2022: एसएससी सीएचएसएल अर्थात स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए और डीईओ) आदि के पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाता है | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून 2022 शुक्रवार तक करवाया गया था और परीक्षा को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए देशभर में हजारों परीक्षा केंद्रों का निर्माण करवाया गया | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को सफल बनाने में हमारे देश के लाखों उम्मीदवारों ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया और अब वे अपनी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |
हम आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन किया गया और उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप डी और ग्रुप सी के अच्छे पदों पर नियुक्त किया जाएगा | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का रिजल्ट विभाग द्वारा जल्द से जल्द जारी किया जा सकता है और इस बार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर-की तथा एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ जून माह के पश्चात जारी किया जा सकता है | आपको यह जानकर खुशी होगी कि एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट की घोषणा विभाग द्वारा जून के अंतिम सप्ताह के पश्चात की जा सकती है जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ के माध्यम से प्राप्त करेंगे और यदि आप एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ ध्यान पूर्वक बने रहे !
Table of Contents
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट अवलोकन (SSC CHSL Result – Overview)
1 | लेख विवरण | एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2022 |
2 | परीक्षा का नाम | कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा |
3 | साधारणतया जाना जाता है | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा |
4 | संचालन संगठन | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) |
5 | पदों का नाम | लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) : पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) : डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) |
6 | पोस्टिंग का स्थान | पूरे भारत में |
7 | रिक्तियों की संख्या | लगभग 45429 पद अनिश्चित |
8 | आवेदन मोड | ऑनलाइन |
9 | आवेदन शुल्क | अनारक्षित उम्मीदवार – रु:100/- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम – शून्य |
10 | परीक्षा का तरीका | टियर I के लिए ऑनलाइन, टियर II और III के लिए ऑफलाइन |
11 | चयन प्रक्रिया | तीन चरण: टीयर I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा टियर II: वर्णनात्मक पेपर टियर III: स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट |
12 | आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.nic.in/ |
13 | Official Telegram Group | Click Here |
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट में निहित विवरण (Details available in SSC CHSL Result)
- परीक्षा का नाम
- आयोजन कर्ता का नाम
- विभाग का नाम
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार के पिता का नाम
- उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- उम्मीदवार के प्राप्तांक
- कुल अंक
- निर्धारित अंक
- सन 2022
- महत्वपूर्ण निर्देश आदि |
एसएससी सीएचएसएल आवश्यक तिथियां (Important dates for SSC CHSL Result)
क्र सं | आयोजन | दिनांक |
1 | एसएससी सीएचएसएल टीयर 01 परीक्षा तिथियां | 24 मई से 10 जून 2022 |
2 | परिणाम घोषणा की तिथि | जुलाई 2022 (अस्थायी) |
3 | SSC CHSL मार्क्स टियर 1 का विमोचन | जल्द ही अपडेट हो रहा है |
4 | एसएससी सीएचएसएल टियर 02 परीक्षा तिथि | जल्द ही अपडेट हो रहा है |
5 | टियर 02 परिणाम की तिथि | जल्द ही अपडेट हो रहा है |
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा विवरण (SSC CHSL Tear 1 Exam details)
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा को 24 मई 2022 से 10 जून 2022 शुक्रवार तक संपन्न करवाया गया |
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे |
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न वैकल्पिक प्रश्न थे तथा प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का था |
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की कटौती नकारात्मक अंकन के रूप में की जाएगी |
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को चार खंडों में विभाजित किया गया जिसमें मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, तर्क और सामान्य जागरूकता आदि के प्रश्न शामिल है |
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा परिणाम को जून के अंतिम सप्ताह के पश्चात जारी किया जा सकता है |
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा को पास करने के पश्चात उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा को पास करना होगा |
- हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 02 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा को पास करना अनिवार्य है |
एसएससी सीएचएसएल अपेक्षित कट ऑफ (SSC CHSL Cut-Off *Tentative)
हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षाओं में उम्मीदवारों से कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे और उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलतापूर्वक चयनित होने के लिए निम्नलिखित बर्ग अनुसार कट ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे तथा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 अंकों में से वर्ग अनुसार निम्नलिखित अंक प्राप्त करना आवश्यक हो सकता है :-
क्र. सं. | वर्ग | प्राप्तांक |
1 | सामान्य | 145 से 150 अंक |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग | 140 से 145 अंक |
3 | ईडब्ल्यूएस | 135 से 140 अंक |
4 | अनुसूचित जाति | 130 से 135 अंक |
5 | अनुसूचित जनजाति | 125 से 130 अंक |
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 कट ऑफ 2020 (SSC CHSL Tear 1 Cut-Off 2020)
हम आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई गई एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक के अनुसार निम्नलिखित कटऑफ निर्धारित किया गया जिस का विवरण निम्न अनुसार है और इस वर्ष भी उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में बेहतर से बेहतर उत्तर दिए गए हैं जिस कारण इस बार का कटऑफ निम्नलिखित कट ऑफ अनुसार हो सकता है :-
क्र. सं. | श्रेणी | संशोधित कट-ऑफ अंक | उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया |
1 | यूआर | 141.88710 | 8118 |
2 | अनुसूचित जाति | 114.16235 | 8696 |
3 | अनुसूचित जनजाति | 108.88518 | 3493 |
4 | अन्य पिछड़ा वर्ग | 139.42190 | 10921 |
5 | ईडब्ल्यूएस | 117.59855 | 8302 |
6 | ईएसएम | 72.06370 | 3750 |
7 | ओएच | 106.37481 | 579 |
8 | एचएच | 63.80870 | 572 |
9 | वीएच | 93.81684 | 636 |
10 | पीडब्ल्यूडी- अन्य | 51.12050 | 413 |
<—– | कुल | ——> | 45480 |
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट कैसे देखें? (How to check SSC CHSL Result)
- एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करते हैं आपके सामने विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा |
- अब होम पेज पर आपको डाउनलोड एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2022 के विकल्प का चयन करना होगा |
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा |
- अब उम्मीदवारों को नए पेज में मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप ध्यान पूर्वक भरनी होगी |
- इसके पश्चात अब आपको अपना रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ ध्यानपूर्वक इंटर करनी होगी |
- इसके पश्चात अब आप ध्यान पूर्वक कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
- अतः इस प्रकार आप एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट देख पाएंगे और आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं |
SSC CHSL Result – FAQs
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ है |
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जून माह के पश्चात जारी किया जा सकता है |
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को कौन सी परीक्षा में उपस्थित होना होगा ?
SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट की घोषणा के पश्चात जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे उन्हें एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में उपस्थित होने का मौका मिलेगा और कुछ समय पश्चात उनको एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा |