SSC GD Constable Physical Test: एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड इस तरह डाउनलोड कर पाएंगे
SSC GD Constable Physical Test: SSC GD परीक्षा जोकि फरवरी से मार्च माह के बीच में आयोजित की गई थी उस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है तथा परिणाम घोषित होने के बाद अब जो भी उम्मीदवार उस परीक्षा में उत्तीर्ण रहा है उस उम्मीदवार का शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी आशा है की फिजिकल टेस्ट जल्दी आयोजित की जाएगी |
तथा इसकी तारीख जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के द्वारा घोषित की जाएगी जो भी उम्मीदवार नए इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया था तथा वे इस परीक्षा जोक कंप्यूटर के माध्यम से की गई थी इस परीक्षा में 3 रहे हैं वे अब अपनी सारिक परीक्षा की तैयारी करें क्योंकि जल्द ही फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा|
Table of Contents
SSC GD Constable Physical Test Highlights
आयोग का नाम | एसएससी [SSC GD Constable Physical Test] |
कुल पद | 25,271 |
अधिसूचना जारी | जुलाई 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | अगस्त 2021 |
लिखित परीक्षा तिथि | नवंबर 2021 |
एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षण तिथि | मई 2022 (अस्थायी) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ssc.nic.in |
SSC GD Constable Physical Test full Details
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पिछले महीने जीडी कांस्टेबल के लिए कुछ रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिनकी सफलतापूर्वक परीक्षा भी आयोजित की गई तथा उनका समय अनुसार परिणाम भी घोषित किया गया है तथा परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही जो भी उम्मीदवार ऐसा परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा|
हम अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में चयन हुआ है तथा अब फिजिकल टेस्ट देने जाना है उनके लिए किया किया शारीरिक योग्यताएं होनी चाहिए यह सभी जानकारी हम अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार से आप तक पहुंच जाएंगे|
और आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे लिए अंत तक पड़े जिससे कि आपको फिजिकल में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और यदि आप फिजिकल के योग्य नहीं है तो फिजिकल डेट आने के पहले आप अपनी योग्यता को योग बनाएं इसे कि आप शारीरिक परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो कर देश की रक्षा करें तथा अपना भविष्य बनाएं।
एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट (SSC GD Constable Physical Test – Details)
SSC GD Constable Physical Test देने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जैसे कि हाइट चेस्ट रनिंग इत्यादि चीजें उम्मीदवार की होनी चाहिए पता हम बताते हैं की उम्मीदवार को हाइट कितनी चाहिए होगी रनिंग कितनी चाहिए होगी यह सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
Hight/ऊंचाई:-
पुरषो के लिए=SSC GD परीक्षा उज्जैन मी द्वार के लिए फिजिकल में हाईटेक कैटेगरी अनुसार रखी गई है जो कि निम्न है
*जनरल और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
*एसटी एससी केटेगरी आने वाले उम्मीदवारों के लिए हाईटेक 162 cm रखी गई है जो कि लगभग 5 फीट होती है|
Chest/सीना:-
*सामान तथा पिछड़ा वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए सीना 80 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा 5 सेंटीमीटर फुलाकर 50 सेंटीमीटर होना चाहिए|
श्रेणी | नर | महिला |
---|---|---|
अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवार | 162.5 सेमी | 150.0 सेमी |
उत्तर पूर्वी राज्यों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 157.0 | 147.5 |
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 160.0 | 147.5 |
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवारों की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार | 165.0 | 155.0 |
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उम्मीदवार | 162.5 | 152.5 |
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) के उम्मीदवार | 157.0 | 152.5 |
*वही एसडीएससी में आने वाली उम्मीदवारों के लिए सीना 76 सेंटीमीटर रखा गया है जिसे 5 सेंटीमीटर कलाकार 81 सेंटीमीटर होना|
Running/दौड़:-
पुरषों के लिए=एसएससी जीडी कांस्टेबल में पुरुषों के लिए दौड़ 5 किलोमीटर जोकि 24 मिनट में पूरी करनी होगी यह निर्धारित की गई है तथा जो भी उम्मीदवार आवेदक की रनिंग कंप्लीट नहीं है बे जल्द से जल्द अपनी रनिंग कंप्लीट करें।
घटना | नर | समय | महिला | समय | टिप्पणियों |
दौड़ना | 5 किमी | 24 मिनट | 1600 मीटर | 08.30 मिनट | लद्दाख क्षेत्र को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए |
दौड़ना | 1600 मीटर | 06.30 मिनट | 800 मीटर | 04 मिनट | लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए |
महिलाओं के लिए=एसएससी जीडी कांस्टेबल मैं महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1.6km जो कि अधिकतम समय 8.5 मिनट में पूरा करना होगा जो भी महिला उम्मीदवार इस समय के अंदर दौड़ पूरी कर दी है वह अगले चरण के लिए चयनित की जाएगी।
SSC GD Constable Physical Test 2022 – FAQs
SSC GD Constable Physical Test के लिए महिलाओं को कितनी दौड़ चाहिए पड़ती है?
महिलाओं के लिए=एसएससी जीडी कांस्टेबल मैं महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1.6km जो कि अधिकतम समय 8.5 मिनट में पूरा करना होगा जो भी महिला उम्मीदवार इस समय के अंदर दौड़ पूरी कर दी है वह अगले चरण के लिए चयनित की जाएगी।
SSC GD Constable Physical Test के लिए छाती माप कितना चाहिए पड़ता है?
*सामान तथा पिछड़ा वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए सीना 80 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा 5 सेंटीमीटर फुलाकर 50 सेंटीमीटर होना चाहिए|